लेखनी कहानी -15-Dec-2021
बस यूँ ही
तुमसे हुई वो हर बात
वो पहली मुलाकात आज भी याद है बस यूँ ही।
के वो हर जज्बात भी याद है आज भी,
तुम दूर दूर तक साथ नहीं पर वो एक एहसास है आज तक,
यूँ ही तो हर बात नहीं होती,
पर जब साथ नहीं कोई मुलाकात नहीं तो फिर भी एक आस है बस यूँ ही,
इसे प्यार तो नहीं कह सकते अल्फाज में लेकिन,
ये याद आज भी है बस यूँ ही,
के तुझे आधे से ज्यादा भूल भी चुके हैं,
पर थोड़ी सी याद आज भी है बस यूँ ही।
By-Rekha mishra
Pallavi
15-Dec-2021 06:37 PM
Nice
Reply
Priyanka Rani
15-Dec-2021 06:15 PM
Nice
Reply
Kaushalya Rani
15-Dec-2021 05:35 PM
Nice
Reply